Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रामगंगा रेल पुल पर एनआइ पूरी, सिग्नलिंग शुरू

    By Edited By:
    Updated: Sun, 12 Apr 2015 08:50 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के बरेली-कासगंज रूट पर जल्द ट्रेन दौड़ेंगी। इसके लिए

    जागरण संवाददाता, बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के बरेली-कासगंज रूट पर जल्द ट्रेन दौड़ेंगी। इसके लिए रविवार को उत्तर रेलवे (एनआर) के रामगंगा रेल पुल पर नॉन इंटरलॉकिंग (एनआइ) का काम पूरा हो गया है। अब सिग्नलिंग विभाग की इंजीनिय¨रग टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है। यह सोमवार को कर लिया जाएगा। इसके बाद अलीगढ़-मुरादाबाद पैसेंजर का संचालन निर्धारित समय पर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर से ही सही लेकिन बरेली-कासगंज ब्राडगेज की अड़चन दूर हो चुकीं हैं। वरिष्ठ रेल पथ इंजीनियर चंदौसी आरपी त्रिपाठी के निर्देशन में रविवार सुबह लगभग 50 इंजीनियरों की टीम ने एनईआर-एनआर की लाइन रामगंगा रेल पुल पर जोड़ने को एनआइ का काम शुरू किया था। टीम ने शाम तक काम पूरा कर लिया। इसके बाद सिग्नल विभाग की टीम अपना काम पूरा करने में जुट गई। सिग्नल विभाग की टीम सोमवार सुबह तक काम पूरा कर लेगी। रामगंगा रेल पुल पर कनेक्टिविटी पूरी होते ही पहाड़ वाया बरेली-दक्षिण भारत के सफर को रूट तैयार हो जाएगा। जिसके चलते रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) निरीक्षण के बाद ट्रेन चलने की उम्मीद है। एनआइ के चलते बरेली-अलीगढ़ के बीच चलने वाली 54354/54353 अलीगढ़ पैसेंजर और 54077/54078 मुरादाबाद पैसेंजर का संचालन रद किया था, तो वहीं बाकी ट्रेनों को मात्र 15 किमी की धीमी रफ्तार से गुजारा गया। मगर ये दोनों ट्रेन सोमवार को निर्धारित समय पर जंक्शन से चलेंगी।