बढ़ गई जिम्मेदारी: असजद मियां
बरेली: आल इंडिया जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना असजद रजा खां ने कहा कि शहर काजी की शक्ल में मिली जिम्मेदारी बहुत ज्यादा अहम है। उसे पूरी संजीदगी के साथ पूरा करेंगे। असजद मियां को शहर काजी की जिम्मेदारी पिछले साल बकरीद के मौके पर ही मिल गई थी। उनके वालिद जानशीन-ए-मुफ्ती आजम हिंद मुफ्ती अजहर रजा खां अजहरी मियां ने ईदगाह में नमाज के मौके पर एलान कराया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।