Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानियों का सफर डबल डेकर ट्रेन से

    By Edited By:
    Updated: Thu, 29 May 2014 09:11 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली: देश-प्रदेश की राजधानी का सफर बरेली से काफी आसान हो जाएगा। उत्तर रेलवे ने लखनऊ-दिल्ली के बीच 15 जून से पहली फुल एसी डबल डेकर ट्रेन चलाने की तैयारी की है, जो बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर यात्रियों के लिए ठहरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेल मुख्यालय बड़ौदा हाउस, दिल्ली ने गुरुवार को डबल डेकर ट्रेन चलाने का एलान किया है। यह ट्रेन लखनऊ से प्रतिदिन सुबह 06.10 बजे चलकर बरेली जंक्शन पर 09.45 बजे ठहरेगी। इसके बाद दोपहर 01.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी, जबकि दिल्ली से दोपहर 02.30 बजे चलकर बरेली जंक्शन शाम 06.45 बजे और लखनऊ में रात दस बजे आएगी। डबल डेकर ट्रेन चलने से बरेली-मुरादाबाद के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। गुवाहाटी एक्सप्रेस के बाद बरेली-मुरादाबाद से तीन बजे तक कोई ट्रेन दिल्ली को नहीं थी, तो वहीं दोपहर में दिल्ली से भी कोई ट्रेन नहीं आती थी, लेकिन अब दिन में ट्रेन बढ़ने से दिक्कतों के सफर से काफी निजात मिलेगी। जम्मूतवी-हावड़ा ट्रैक इलेक्ट्रिक होने के बाद ही डबल डेकर ट्रेन का भी ट्रायल हुआ था। रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) डबल डेकर ट्रेन संचालन को काफी पहले ही हरी झंडी दे चुके थे।