नैनीताल एक्सप्रेस का एसी कोच बेपटरी
जागरण संवाददाता, बरेली: शहर के सिटी स्टेशन से लखनऊ के ऐशबाग जंक्शन जाने वाली 15307 नैनीताल एक्सप्रेस का एसी फर्स्ट कोच शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गया। इससे अफसरों में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही ट्रेन डेढ़ घंटे देरी से रवाना हुई। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
सिटी स्टेशन से नैनीताल एक्सप्रेस शुक्रवार रात 09.50 बजे रवाना होनी थी। इसी को लेकर शंटर शिवा शंकर और टोकन पोर्टर श्रीनिवास इंजन संख्या 06514 से एआरटी साइडिंग लाइन संख्या आठ पर खड़े एसी टू और एसी फर्स्ट कोच लेने गए थे। शंटिंग के दौरान एसी फर्स्ट कोच एफ वन संख्या 01013 वाई प्वाइंट 207 एक्स पर बेपटरी हो गया। स्टेशन मास्टर ने तुरंत कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी। इससे हड़कंप मच गया। आरपीएफ के एएससी वीके सक्सेना, सीनियर डीएसओ आर गोस्वामी, एसएस एके सिंह समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंचे। अफसरों ने मामले की प्रथम रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी लोको इंस्पेक्टर, टीआइ, पीडब्ल्यूआइ और एसआइ को सौंपी। टीम की प्रथम जांच में ऐशबाग से आने वाली ट्रेन के कोच को सुबह कैची पर खड़ा करने की बात सामने आई। इसके साथ ही शंटर ने जंजीर भी खोल दी। इसी से कोच बेपटरी हो गया। अफसरों की टीम आधी रात तक कोच को पटरी पर लाने में जुटी थी, लेकिन एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन पीलीभीत में होने के कारण कोच पटरी पर नहीं आ सका। रेल कर्मी तकनीकी उपकरणों के सहारे कोच को उठा रहे थे। उधर स्टेशन से 09.50 बजे जाने वाली ट्रेन डेढ़ घंटे बाद 11.20 पर रवाना हुई। ट्रेन में एसी फर्स्ट कोच नहीं लग सका। इस कारण कोच के ग्यारह यात्रियों को सेकेंड एसी में शिफ्ट किया। इसके अलावा कई यात्रियों ने अपने टिकट का पैसा वापस लेकर यात्रा रद कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।