Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालकुआं पैसेंजर में नहीं बढ़े कोच, यात्री परेशान

    By Edited By:
    Updated: Mon, 05 May 2014 08:31 PM (IST)

    बरेली: इज्जतनगर रेल मंडल की बरेली सिटी-लालकुआं स्टेशनों के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में एक महीने बाद भी अतिरिक्त कोच नहीं लग सके। जिसके चलते यात्रियों को मजबूरी में महिला-लगेज कोचों में ही मुश्किल भरा सफर करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर की सिटी स्टेशन से चलने वाली चारों ट्रेन में यात्रियों की काफी भीड़ रहती है। इस कारण तमाम यात्री ट्रेन से सफर नहीं कर पाते, तो वहीं तमाम यात्रियों की बर्थ पर बैठने और कोच में चढ़ने को लेकर मारपीट होती है। यात्रियों की शिकायत पर डीआएम चंद्र मोहन जिंदल ने लगभग एक माह पहले सभी लालकुआं पैसेंजर ट्रेनों में दो-तीन अतिरिक्त कोच लगाने को कहा था। मगर इसके बाद भी ट्रेनों में कोच नहीं लग सके। इस कारण मजबूर यात्रियों को लगेज-महिला कोच में ही सफर करने पड़ रहा है। इन ट्रेनों में दस से बारह कोच लगते हैं, जो यात्रियों की संख्या के लिहाज से काफी कम है।

    -महिला-लगेज कोच से पंद्रह पकड़े

    ट्रेन के जनरल कोच में यात्रियों की भीड़ अधिक होने के कारण यात्रियों को महिला-लगेज कोच में सवार होना पड़ता है। पुलिस टीम ने सोमवार को चेकिंग कर महिला-लगेज कोच से पंद्रह यात्री हिरासत में ले लिए। इनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया।