Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लेटफॉर्म के इंतजार में खड़ी नहीं होंगी ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 25 Mar 2014 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली : जंक्शन पर प्लेटफॉर्म की कमी के कारण अब ट्रेनों को आउटर पर नहीं रोकना पड़ेगा। लंबे इंतजार के बाद प्लेटफार्म विस्तार पर बात बन गई है। इसके लिए रेल मुख्यालय ने प्रस्ताव मांगा है।

    बरेली जंक्शन से दिल्ली-लखनऊ, हावड़ा-जम्मूतवी, गोरखपुर, देहरादून, फैजाबाद, बिहार समेत कई रेलखंड की ट्रेनें गुजरती हैं, तो वहीं लगभग दर्जन भर ट्रेन यहां से संचालित होती हैं। इसके बाद भी पैंतालीस से पचास हजार यात्रियों को सफर कराने वाले जंक्शन पर मात्र चार प्लेटफॉर्म हैं, जो दिन भर ट्रेनों से घिरे रहते हैं। इनके खाली होने के इंतजार में अक्सर ट्रेनों को आउटर पर रोकना पड़ता है। यह समस्या सबसे अधिक शाम को होती है। ट्रेनों के आउटर पर खड़े रहने से परेशान यात्रियों की दिक्कत दूर करने के लिए प्लेटफॉर्म विस्तार करने का फैसला लिया गया है। इसमें दो नए प्लेटफॉर्म सुभाषनगर की दिशा में बनाने की तैयारी है। इज्जतनगर रेल मंडल के बरेली स्टेशन से ट्रेन संचालन बंद होने के बाद यह भूमि खाली पड़ी है। इसी भूमि पर यह प्लेटफॉर्म बनाने की कवायद शुरू की गई है। इसके लिए रेल मुख्यालय के अफसरों ने इंजीनियरों से प्रस्ताव मांगा है। जिससे नए रेल बजट में धनराशि स्वीकृत कर प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें