जुलूस ए मुहम्मदी में नहीं बजेगा डीजे
बरेली: अंजुमनों के ओहदेदारों संग कलेक्ट्रेट की बैठक में तय हुआ कि जुलूस ए मुहम्मदी में डीजे नहीं बजाया जाएगा। इसके अलावा किसी तरह का शक्ति प्रदर्शन भी नहीं होगा। प्रशासन की तरफ से डीएम अभिषेक प्रकाश ने व्यवस्थाओं और एसएसपी सत्येन्द्रवीर सिंह ने सुरक्षा बंदोबस्त चाक चौबंद रहने के लिए आश्वस्त किया।
शाम चार बजे से बलाई गई बैठक में अंजुमनों के ओहदेदार बड़ी तादाद में पहुंचे, जिससे जगह कम पड़ गई। सबसे पहले जुलूस के आयोजन पर चर्चा हुई। समस्याओं की बात आई तो अंजुमन खुद्दाम ए रसूल के कासिम कश्मीरी ने पुलिस के अंजुमनों से आइडी मांगने का मामला उठाया। कहा कि इससे समस्या खड़ी हो रही है। ऐसे ही दरगाह आला हजरत की तरफ से हिस्सा लेने आए लोगों ने व्यवस्थाओं के बारे में सुझाव दिया। पुराने शहर की अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के हाफिज नियाज ने जुलूस के रास्तों में आने वाली दिक्कतें रखीं। तय हुआ कि समस्याओं के समाधान के लिए नये और पुराने शहर की दोनों आयोजक अंजुमनों के लोगों की एक संयुक्त कमेटी बनाई जाएगी। डीजे की बात आई तो उसे भी नहीं बजाने पर सहमति बन गई। कोई हथियार या डंडा लेकर भी नहीं चलेगा। डीएम ने आश्वस्त किया कि जुलूस में दोनों दिन बिजली कटौती नहीं हो, इसके लिए पत्र लिख दिया गया है। उन्होंने जुलूस समय से शुरू करने का भी अनुरोध किया। इस पर तय हुआ कि नये शहर वाले जुलूस के लिए 25 जनवरी को जुमे की नमाज तय वक्त से पहले कराने के लिए मस्जिदों में विचार किया जाएगा। जमात रजा ए मुस्तफा के मौलाना शहाबुद्दीन ने सभी से जुलूस में शरीयत के दायरे में रहकर इंतजाम किये जाने का अनुरोध किया। मुफ्ती सलीम नूरी, मुफ्ती अफरोज आलम, हाजी जावेद, नासिर कुरैशी, अजमल नूरी, परवेज नूरी, अजहर बेग, औरंगजेब खां, खलील कादरी इत्यादि भी मौजूद रहे।
नहीं चलें राजनीतिक बैनर लेकर
बरेली: अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन की पुराना शहर में हुई बैठक में तय हुआ कि कोई भी अंजुमन राजनीतिक बैनर लेकर नहीं चलेगी। ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या 24 जनवरी को निकाले जाने वाले जुलूस में 100 वालिंटियर तैनात किये जाएंगे। अंजुमनों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। बैठक में नवाब अय्यूब हसन खां, प्रोफेसर जाहिद खां, फरहत फाजिल, काजी अलीमुद्दीन, हाफिज नियाज अहमद, इकरार अहमद, हाजी एहसान अहमद, साबिर खां, नायाब मियां, अंजुम शमीम, बरकत उल्ला, अजीम इत्यादि ने हिस्सा लिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।