बिजली कटौती से मची त्राहि-त्राहि, पानी का भी संकट
बाराबंकी : जिले में अघोषित विद्युत कटौती व लो वोल्टेज की समस्या बरकरार है। सोमवार की रात भी जमकर कटौती की गई। दिन के समय में भी लोग अघोषित विद्युत कटौती से जूझते रहे। लो वोल्टेज के चलते पीने के पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को कटौती को लेकर लोग सड़कों पर तो नहीं उतरे, लेकिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को विभिन्न संगठनों ने जिले भर में आंदोलन की चेतावनी दे रखी है।
नहीं जुड़ सकी लखनऊ से बिजली : उमस भरी गर्मी में जहां आमजन बेहाल है। वहीं मंगलवार को भी लखनऊ जिले के चिनहट उपकेंद्र से बिजली नहीं जोड़ी जा सकी। फैजाबाद के सोहावल उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति बीते कई दिन पूर्व जोड़ दी गई थी। इसके चलते शहर के पल्हरी व ओबरी उपकेंद्र से जुड़े नगर क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचल में लो वोल्टेज की समस्या बढ़ गई है। लो वोल्टेज के चलते लोगो की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। वहीं निर्धारित कटौती के अलावा आकस्मिक कटौती भी की जा रही है।
भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में कार्यालय पर बैठक हुई। सिद्धू ने कहा कि वर्तमान समय में बेतरतीब कटौती के चलते सभी वर्ग प्रभावित है। किसानों को बिजली न मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुधार न होने ने वृहद स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी। नगर अध्यक्ष रामप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि 27 अगस्त को घोसियाना स्थित विद्युत कार्यालय का कार्यकर्ता घेराव करेंगे। सुधार न होने पर अनिश्चित कालीन घेराव किया जाएगा। दूसरी ओर सतरिख नाका पर व्यापारियों की बैठक हुई। बैठक में कटौती पर नाराजगी जताई गई। नाराजगी व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल जायसवाल, मनोज जायसवाल, सुशील गुप्ता आदि रहे।
पानी का संकट : विद्युत कटौती के चलते पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। टुल्लू पंप से पानी तक लो वोल्टेज के चलते घरों की पानी की टंकी में नहीं भर पा रहा है। वही शहर में घरों में लगी टोटियां भी शोपीस की तरह हो गई है।
ग्रामीण भी परेशान : उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल माती बाजार के व्यापारियों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि माती क्षेत्र की दुंदपुरवा पॉवर हाउस से विद्युत आपूर्ति की जाती है। कई माह से आपूर्ति सही नहीं हो रही है। लो वोल्टेज के चलते ग्रामीण परेशान है। फैजाबाद जिले के सोहावल उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति दिए जाने के कारण विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। ज्ञापन देने वालों में रमापति शुक्ला, रमेश चंद्र वर्मा, पंकज यादव, राजू वर्मा आदि रहे। सिद्धौर संवादसूत्र के अनुसार विद्युत विभाग द्वारा रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति न दिए जाने से ग्रामीण उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय ब्लॉक में विद्युत समस्या सुधरने की बजाए नासूर बनती जा रही है। शिकायतों के बाद भी विद्युत सुधार आज तक नहीं हो सका है।
ट्रांसफार्मर की समस्या : हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम मरुई पोस्ट कमेला के निवासी आत्मा राम, राम प्रसाद, अजय प्रताप सिंह, दिनेश कुमार शुक्ल, राधेश्याम, रामसेवक, रामबरन वर्मा, दिलीप कुमार गुप्ता, माता बक्श सिंह, समर बहादुर सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि शुरू में तीस कनेक्शन धारक थे तब ट्रांसफार्मर 25 केवी का लगा थ। तब से आजतक कनेक्शन धारकों की संख्या तो काफी बढ़ गई मगर क्षमता वृद्धि वाला ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। ऐसे में आए दिन ट्रांसफार्मर फुंकने की समस्या बरकरार रहती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।