ट्रेनों की सुरक्षा एवं संरक्षा के बताए उपाय
बाराबंकी : शुक्रवार को रेलवे स्टेशन परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ट्रेनों की सुरक्षा एवं संरक्षा के उपाए बताए गए।
अध्यक्षता करते हुए स्टेशन अधीक्षक एनएन अवस्थी ने कहा कि ट्रेनों की सुरक्षा एवं संरक्षा के उपाए बताते हुए कहा कि जब भी ट्रेन स्टेशन के पास गुजरे तब विशेष निगरानी बरते। यदि लगे कोई नुकसान हो रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल गार्ड को दी जाए। अगर फिर भी ट्रेन न रूके तो कंट्रोल रूम को जानकारी दे। जिससे ट्रेन अगले स्टेशन पर रोकी जा सके। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर अगर संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तत्काल जीआरपी को सूचना दी जाए। ट्रेनों सुरक्षा एवं संरक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। इस मौके पर स्टेशन मास्टर के अलावा अनिल मिश्रा, लुकमान, सुरेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।