Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांदा में बसपा के भाईचारा सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष की ओर उछाला जूता

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 10:27 PM (IST)

    बांदा में बसपा के पिछड़ा वर्ग भाईचारा सम्मेलन में एक व्यक्ति ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गयाचरण दिनकर की ओर जूता उछाल दिया। जूता उनके पास जाकर गिरा।

    Hero Image

    बांदा (जेएनएन)। बसपा के पिछड़ा वर्ग भाईचारा सम्मेलन में एक व्यक्ति ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गयाचरण दिनकर की ओर जूता उछाल दिया। जूता उनके पास जाकर गिरा। घटना उस समय की है जब नेता प्रतिपक्ष मंच पर भाषण दे रहे थे। लोगों ने जूता उछालने वाले युवक को पकड़कर बुरी तरह पीटा। पुलिस ने किसी तरह उसे बचाकर जिला अस्पताल पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनर किलिंग: युगल को पेड़ से बांधकर पीटा फिर गोली मारी और गले रेते

    आज दोपहर 12 बजे बांदा के जीआइसी मैदान में बसपा सम्मेलन शुरू हुआ। दोपहर एक बजे बतौर मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष व विधायक गयाचरण दिनकर मंच पर पहुंचे। मंच के एक ओर संगीत कार्यक्रम चल रहा था, बीच-बीच में दूसरे मंच पर नेता अपनी बात भी रख रहे थे। शाम लगभग पांच बजे मुख्य अतिथि को बोलने के लिए आमंत्रित किया गया। उन्होंने नोटबंदी को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आम जनता परेशान है। किसान, मजदूर अपना कामकाज छोड़ तहसीलों के चक्कर काट रहे हैं,तभी मंच के ठीक सामने मौजूद शहर के मर्दननाका मोहल्ला निवासी महेश्वरी प्रजापति (52) ने उठकर विरोध करते हुए झूठा भाषण देने की बात कही।

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखें शीघ्र घोषित होने की संभावना

    इसी दौरान आसपास के लोगों ने महेश्वरी को बैठने के लिए इशारा किया लेकिन वह नहीं माना और एक जूता नेता प्रतिपक्ष की ओर उछाल दिया। जूता दिनकर को न लगकर उनके समीप गिरा। यह देख भीड़ महेश्वरी के ऊपर टूट पड़ी और लात-घूंसों से उसकी पिटाई कर दी। सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद पुलिस बल किसी प्रकार घायल को भीड़ से बचाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। भीड़ की पिटाई से उसका सिर फूट गया था। आरोपी ने बताया कि 2009 में वह कांग्रेस कार्यकर्ता था लेकिन मौजूदा समय किसी पार्टी से नहीं जुड़ा है। बसपा वाले फर्जी भाषणबाजी कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। मैंने पहले दो मिनट बोलने के लिए माइक मांगा था लेकिन मुझे भगा दिया गया। जबरन मुझसे कहते हैं कि तुम जय भीम कहो। बसपा जिलाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है।