अखिलेश को सर्वसम्मत नेता बनाना मुलायम का मास्टर गेम : साध्वी
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि सपा कलह सिर्फ ड्रामा है। वह पुत्र की छवि अच्छी रखना चाहते हैं। यह पूरा उनका मास्टर गेम और बिना पैसे की नौटंकी है।
बांदा (जेएनएन)। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि सपा की कलह सिर्फ ड्रामा है। वह एक तरफ अपने पुत्र की छवि भी अच्छी रखना चाहते हैं वहीं दूसरी ओर गुंडा माफियाओं को शरण भी देना चाहते हैं। यह उनका पूरा मास्टर गेम है। बिना पैसे की यह पूरी नौटंकी भी है। उन्होंने मंच पर आध्यात्मिक प्रवचन भी दिए।
अखिलेश-शिवपाल समर्थक टकराए, पुलिस ने लाठी भांजकर खदेड़ा
जहरी क्लब मैदान में आयोजित श्रीरामकथा में शनिवार को देर शाम अचानक केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का काफिला पहुंच गया। कथावाचक को प्रणाम करने के बाद उन्होंने दर्शकों का अभिवादन किया। मंच से अपने आध्यात्मिक प्रवचन में कहा कि करीब 20 साल से वह इस मंच पर आ रही हैं। पहले परमानंद जी कथा श्रवण कराते थे। उन्हीं के आशीर्वाद से कथा प्रवचन की सीख ली। उन्होंने कहा कि मुलायम ङ्क्षसह यादव ने इस नाटक की पहले ही स्क्रिप्ट लिख ली थी, यह पूरा उनका ड्रामा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।