Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकान ढहने से बच्चों-महिलाओं समेत आठ की मौत

    By Edited By:
    Updated: Wed, 12 Aug 2015 09:33 PM (IST)

    बांदा, जागरण संवाददाता : जिले के अतर्रा कस्बे में बुधवार रात एक मकान गिरने की ह्दयविदारक घटना में चा

    बांदा, जागरण संवाददाता : जिले के अतर्रा कस्बे में बुधवार रात एक मकान गिरने की ह्दयविदारक घटना में चार बच्चों, दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा था। पुलिस का कहना है कि मरने वालों की संख्या आठ है और तीन लोग घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि बदौसा रोड गांधी नगर में पेट्रोलपंप के सामने स्थित गली में सोनू गुप्ता का कच्चा मकान है। बिजली न होने के कारण बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे यहां के कई लोग घरों से निकलकर गली में कुर्सियां और चारपाई डाले बैठे थे। इसी दौरान मकान की दीवार गिर पड़ी। इससे पहले कि वहां बैठे लोग कुछ समझ पाते पूरा मकान ढह गया। बैठे लोग मकानों के मलबे के नीचे दब गए। देखते ही देखते वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने नजारा देखा तो मदद को दौड़ पड़े। सूचना पाते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई। लोगों की मदद से मलबे से लोगों को बाहर निकाला गया। इस दौरान मलबे में दबकर शांति (65) पत्नी उदल, आशा (68) पत्नी मोती लाल, तोता (68), अर¨वद (15), गौरी (7), नीलू (5), ¨पटू (5), रितू (6) की मौके पर ही मौत हो गई। इनके शवों को किसी तरह बाहर निकाला गया। मलबे से घायलावस्था में सुदामा (38), सविता (28) तथा सुखरी (26) को बाहर निकाला गया। तीनों को इलाज को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर बचाव कार्य चल रहा है। एसओ राकेश पांडे का कहना है कि मलबे के नीचे कुछ और लोग भी दबे हो सकते हैं।