Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सभी को करना चाहिए कानून का पालन : कुशवाहा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 26 Nov 2014 10:28 PM (IST)

    बलरामपुर : जब मनुष्य होता है तो विधि जागती है। कानून का पालन सभी को करना चाहिए। उक्त बातें न्यायि

    बलरामपुर : जब मनुष्य होता है तो विधि जागती है। कानून का पालन सभी को करना चाहिए।

    उक्त बातें न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम हेमंत कुशवाहा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शक्ति स्मारक महाविद्यालय में आयोजित विधि दिवस पर कही। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर 1949 को संविधान बना है। जिसका मूल उद्देश्य व्यक्तियों के मौलिक अधिकारों की हरहाल में रक्षा हो सके। न्यायिक मजिस्ट्रेट कुशवाहा ने लोगों से अपील किया कि छह दिसंबर को आयोजित लोक अदालत में छोटे-छोटे मुकदमों को निस्तारित करके विवाद को समाप्त कराएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व अध्यक्ष मुकेश सिंह, डीजीसी सिविल एपी मिश्र, जेपी शुक्ल, प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय, प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह ने भी विधि के बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विधि ही गरिमा की रक्षा करती है। वक्ताओं ने कानून को सरल भाषा में बताते हुए हिदायत दी कि कानून को कभी भी तोड़ने का प्रयास न करें। इस अवसर में महाविद्यालय के शिक्षक, छात्र, छात्राएं, प्राधिकरण लिपिक मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।