Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूड़े के ढेर में पड़े मिले हजारों आधार कार्ड

    By Edited By:
    Updated: Sun, 10 Aug 2014 12:33 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    बलरामपुर : कूड़े के ढ़ेर में हजारों आधार कार्ड पड़े मिले हैं। मामले को लेकर डाक विभाग में हड़कंप है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच एडीएम को सौंपी है। साथ ही प्रकरण की रिपोर्ट कोतवाली नगर में दर्ज कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्बी संस्था आधार कार्ड विभाग द्वारा लोगों के पते पर भेजती है। प्रधान डाकघर से आधार कार्डो की छंटनी मोहल्लेवार करके संबंधित डाकिया वितरित करता है। यहीं से आधार कार्डो के वितरण में लापरवाही शुरू हो जाती है। पूर्व में भी खलवा, पूरबटोला व पहलवारा मोहल्ले में किराना व पान की दुकानों पर आधार कार्ड के बंडल मिले थे। इस मामले में संबंधित पोस्टमैन के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी। शनिवार को कोतवाली नगर परिसर के पीछे अलीजानपुरवा में सड़क के किनारे बड़ी संख्या में आधार कार्ड पड़े मिलने से हड़कंप मचा है। मोहल्लावासियों ने कूड़े का ढ़ेर में पड़ा आधार कार्ड की सूचना मीडिया कर्मियों को दी। एक तरफ जहां आधार कार्ड बन गए हैं उनको मिल नहीं रहे हैं। विशिष्ट पहचान पत्र के रूप में बन रहे आधार कार्ड के निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च किया जा रहा लेकिन उसके बाद भी आम आदमी के हाथों तक आधार कार्ड नहीं पहुंच रहा है। कूड़े के ढेर में मिले आधार कार्ड ने एक बार फिर डाक विभाग की लापरवाही को उजागर किया है। डिप्टी पोस्टमास्टर बीडी मिश्र का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में आधार कार्ड वहां कैसे पहुंचा इसकी जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी मुकेश चंद्र ने बताया कि पूरे मामले की जांच अपर जिलाधिकारी केशवदास को सौंपी गई है। मामला गंभीर है इसलिए मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है।