सियालदह एक्सप्रेस में लावारिस बैग से मिली अर्द्धनिर्मित 18 पिस्टल
जीआरपी ने गुरुवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर 13105 अप सियालदह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन से नाइन एमएम की अर्द्धनिर्मित 18 पिस्टल बरामद की। ...और पढ़ें

बलिया (जेएऩएऩ)। जीआरपी ने गुरुवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर 13105 अप सियालदह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन से नाइन एमएम की अर्द्धनिर्मित 18 पिस्टल बरामद की। जीआरपी को यह सफलता चेकिंग के दौरान मिली। सभी असलहे जनरल बोगी की एक सीट के नीचे रखे लावारिस बैग से मिले।
सियालदह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन सुबह सात बजे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर खड़ी हुई। सभी यात्री उतर गए। इसी बीच जीआरपी एसओ राघवेंद्र कुमार मिश्र सहयोगियों के साथ चेकिंग करने पहुंचे तो किसी ने जनरल बोगी में सीट के नीचे एक लावारिस बैग होने की सूचना दी। बोगी में पहुंचने पर उन्हें बैग में बम होने का अंदेशा हुआ। उन्होंने जब बैग के अंदर रखे पैकेट को खोला तो उसमें नाइन एमएम की 18 अर्द्धनिर्मित पिस्टल मिलीं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संभवत: तस्कर बिहार से पिस्टल लेकर आ रहे थे पर कड़ी चौकसी देख उसे बोगी में छोड़ उतर गए। इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।