Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसआरआई विधि से करें धान की खेती

    By Edited By:
    Updated: Wed, 17 Oct 2012 08:03 PM (IST)

    बलिया : विकास खंड चिलकहर के छह गांवों में नाबार्ड व मां सुरसरी सेवा संस्थान कथरिया के तत्वावधान में विशेषज्ञ से मिलें कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डा.सीबी सिंह ने किसानों को एसआरआई पद्धति से धान की खेती करने पर जोर देते हुए कहा कि इसमें खाद, बीज व पानी की कम आवश्यकता होती है और उत्पादकता परम्परागत विधि की तुलना में अच्छी मिलती है। संस्थान के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि किसान कृषक क्लबों के माध्यम से अपने सभी प्रकार की समस्याओं से निजात पा सकते है। कार्यक्रम में फत्तेपुर, पांडेयपुर, संवरा, चिलकहर, डुमरी व हजौली गांव के किसानों ने भाग लिया। इस दौरान गंगा सागर सिंह, विश्वनाथ सिंह, मुन्ना सिंह, विनीत कुमार सिंह, बलिराम सिंह, निमित कुमार सिंह, अशोक पाठक, कृष्णजी मिश्र, केदार नाथ, बैजनाथ यादव, वीरन, शंभू पाठक, प्रभुनाथ तिवारी, रामजन्म यादव आदि मौजूद रहे। संचालन राजनारायण सिंह ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर