आत्मनिर्भर बनने को महिलाएं स्थापित करें गृह उद्योग

बैरिया (बलिया): ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश महिला कल्याण निगम द्वारा दूबेछपरा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना वर्मा द्वारा प्रशिक्षु महिलाओं को उपकरण व किट्स वितरित कर किया गया। बता दें कि 30 प्रशिक्षु महिलाओं को फल संरक्षण पर आधारित लघु उद्योग विकसित करने के लिए 60 दिन का प्रशिक्षण दिया गया जबकि ट्वायज मेकिंग का प्रशिक्षण 30 दिन का था। इसमें भी 30 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर वंदना वर्मा ने प्रशिक्षु महिलाओं को संकल्प दिलाया कि आत्म निर्भर बनकर सम्मानपूर्वक जिंदगी जीने के लिए वह संबंधित गृह उद्योग को पूरी लगन से कड़ी मेहनत के साथ चलाएं। किट्स वितरण के समय मानव सेवा संस्थान गोपालपुर के सचिव राजू सिंह, अजीत प्रजापति, संजय राम, प्रिया तिवारी, पूजा यादव सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।