Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस सत्ता पर होगी काबिज

    By Edited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2016 06:42 PM (IST)

    बलिया : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा यूपी में

    बलिया : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा यूपी में शीला दीक्षित को सीएम उम्मीदवार व राज बब्बर को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से कांग्रेसियों में भारी उत्साह है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वही, कांग्रेस नेतृत्व को बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस यूपी में सता पर काबिज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक गांधी नगर स्थित कार्यालय में शुक्रवार को हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि पार्टी हाईकमान के इस निर्णय से कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता में एक भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और जनपद के सभी सीटों पर पार्टी अपना परचम लहराएंगी। इस अवसर पर यह तय किया गया कि आगामी 17 जुलाई को पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच कर नवनिर्वाचित सीएम उम्मीदवार, प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से शिव प्रताप ओझा, निर्मल उपाध्याय, जितेंद्र राय, राजेंद्र चौधरी, जैनेंद्र पाण्डेय, ओम प्रकाश त्रिपाठी, शशिकांत चौबे, मुन्ना उपाध्याय, विद्यापति तिवारी आदि उपस्थित थे।

    इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत के पूर्व सदस्य राजनाथ पाण्डेय के आवास पर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसमें यूपी में होने वाले आगामी विस चुनाव के लिए पार्टी नेतृत्व द्वारा सीएम उम्मीदवार व प्रदेश अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा को लेकर खुशी का इजहार किया गया। बैठक में अवध बिहारी चौबे, विनय तिवारी, ओमप्रकाश पाण्डेय, संतोष कुमार चौबे, लल्लू ¨सह, विपुल दुबे, डा. कांतेश्वर मिश्र, ददन यादव, सुहेल खां, त्रिपुरारी चौबे आदि मौजूद रहे। सलेमपुर स्थित युवा कांग्रेस के कैंप ेकार्यालय पर भी कांग्रेसियों की एक बैठक हुई, जिसमें पार्टी हाईकमान के निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि आगामी विस चुनाव में कांग्रेस के पुराने वोटर फिर से अपने घर वापसी करेंगे। बैठक में अवनीश पाण्डेय, आकाश ¨सह, सौरभ उपाध्याय, राजकुमार ¨सह, मनीष भारती, अमित यादव, मो. परवेज, बृजेश राम, मनजी कुमार आदि उपस्थित थे।