Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन ठहराव की मांग पर जीएम रेलवे का जवाब

    By Edited By:
    Updated: Sun, 24 Aug 2014 06:24 PM (IST)

    बिल्थरारोड (बलिया) : वाराणसी रेल मंडल अंतर्गत मऊ जंक्शन के बाद सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव संबंधित मांगों के बाबत रेलवे ने लिखित जवाब दिया है। महाप्रबंधक रेलवे के हवाले से वरिष्ठ परिवहन प्रबंधक राजन कुमार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार स्थानीय लोगों की मांग को रेलवे ने गंभीरता से लिया है। कोलकाता हावड़ा रूट पर चलने वाली शालीमार-गोरखपुर समेत गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन के बिल्थरारोड में ठहराव हेतु कागजी कार्रवाई लगभग पूरी कर ली गई है। इंतजार है सिर्फ ठहराव संबंधित प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड की स्वीकृति का। राजधानी लखनऊ हेतु रेलवे स्टेशन की अति महत्वपूर्ण ट्रेन कृषक एक्सप्रेस ट्रेन को कानपुर सेंट्रल तक विस्तार की मांग भी रेलवे ने वाजिब माना है और इस बाबत लखनऊ-कानपुर सेंट्रल तक विस्तार हेतु उत्तर मध्य रेलवे की सहमति का इंतजार कर रहा है। उक्त मांगों को लेकर नपं अध्यक्ष दिनेश गुप्त व समाजसेवी मनोज कुमार गुप्त ने स्वयं रेलवे जीएम से मुलाकात कर पत्रक सौंपा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें