Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीआरएस काउंटर पर काटा बवाल

    By Edited By:
    Updated: Sat, 07 Jun 2014 07:54 PM (IST)

    बलिया : माडल रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउंटर पर शनिवार को तत्काल टिकट बनवाने के लिए लाइन में खड़े लोगों ने बुकिंग क्लर्क के मनमाने रवैया को लेकर जमकर बवाल काटा। स्टेशन परिसर में काफी देर हंगामा करने के बाद यात्री जीआरपी व आरपीएफ पोस्ट पर भी गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे आरक्षण टिकट बनाने का काम घंटों प्रभावित रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह करीब दस बजे आरक्षण केंद्र पर लोग तत्काल टिकट के लिए लाइन में लगे हुए थे। इस बीच दस बीच टिकट बनाने का काम शुरू होते ही लाइन में खड़े लोग अपना फार्म देने लगे। लोगों ने आरोप लगाया कि इस बीच काउंटर पर तैनात क्लर्क बाहर खड़े लोगों के टिकट बनाने के बजाए अंदर से अपने लोगों का टिकट बनाने लगा। इसको लेकर लोगों ने हो हल्ला करते हुए बवाल करना शुरू कर दिया। इस बीच लोगों व लिपिक के बीच जमकर कहासुनी भी हुई। यहां हो हल्ला के बाद यात्री जीआरपी के पास शिकायत करने पहुंच गए लेकिन लोगों को वहां से आरपीएफ पोस्ट पर टरका दिया गया। आरपीएफ पोस्ट पर जाने के बाद वहां लोगों को फिर जीआरपी पर लौटा दिया। इस तरह से इधर-उधर जाने के बाद अंतत: लोग हो हल्ला करते हुए चुपचाप लौट गए।