Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंयुवा ने रोका 'रामलीला' का प्रदर्शन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Nov 2013 09:59 PM (IST)

    बहराइच : सोमवार को हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी अस्पताल चौराहे के निकट कुमार सिनेमाहाल पहुंचे। लामबंद पदाधिकारियों ने रामलीला फिल्म के नाम बदलने को लेकर नारेबाजी करते हुए फिल्म का प्रदर्शन रुकवा दिया। गेट पर ताला जड़ दिया। शो स्थगित करना पड़ा। दर्शकों के पैसे लौटाए गए। पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हियुवा जिलाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि 'रामलीला' फिल्म से हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। भगवान राम हिंदुओं की आस्था के प्रतीक हैं। संजय लीला भंसाली ने भगवान राम का नाम लगाकर उनका गौरव कम किया है। फिल्म में अश्लीलता की भरमार है। लिहाजा फिल्म का नाम तत्काल बदला जाए और रामलीला शब्द हटाया जाए। हियुवा कार्यकर्ताओं ने सिनेमाहाल पर लगे पोस्टर फाड़ डाले और चल रहे शो का संचालन रुकवा दिया। गेट पर ताला लगा दिया गया। साथ ही दर्शकों के पैसे वापस कराए गए। सूचना मिलते ही नगर मजिस्ट्रेट हरीराम सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पदाधिकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। रोक लगाने की मांग से संबंधित एक ज्ञापन हियुवा जिलाध्यक्ष ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान आयुष अग्रवाल, राहुल गौड़, हिमांशु गुप्ता, गोपाल शुक्ला, भुवनेश्वर नाथ त्रिपाठी, आलोक कोहली, बृजभूषण रस्तोगी, अभय प्रताप शुक्ला, मनीष रस्तोगी, सैंकी कोहली सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर