हंगामे की भेंट चढ़ा आधार कार्ड वितरण
...और पढ़ें

बहराइच : प्रधान डाकघर में रविवार को आधार कार्ड वितरण के लिए शहर के लोगों को बुलाया गया। वितरण कार्यक्रम अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। कार्ड बांटने के बजाय जगह-जगह ढेर लगाकर कार्ड छांटने की छूट दी गई। जिससे अफरातफरी मच गई। हालात बेकाबू हो गया। नौबत मारपीट तक आ गई। बाद में वितरण कार्य बंद कर दिया गया।
प्रधान डाकघर में सुबह से ही भारी संख्या में शहरवासी पहुंचने लगे। दस बजे के बाद आधार कार्ड का वितरण कार्य मुहल्लेवार शुरू हुआ। डाक कर्मियों का कहना है कि आधार कार्ड पर आधी-अधूरी सूचनाएं अंकित की गई हैं। सही पते के नाम पर सिर्फ मुहल्ले का नाम लिख दिया गया है। यही नहीं जिनके नाम कार्ड बनाया गया है उनके पिता का नाम नहीं लिखा गया है। इसी के चलते सही पता न हो पाने के कारण लोगों को कार्ड के लिए डाकघर बुलाया गया। शुरुआती दौर में वितरण कार्यक्रम ठीकठाक चला, लेकिन बाद में यह अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। एक जगह रखे कार्डो को मुहल्ले के लोग ढूंढने में जुट गए। यही नहीं अन्य लोगों के कार्ड भी लोग अपने साथ उठाकर ले गए। उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था। कुछ देर बाद अव्यवस्था और बढ़ी। आधारकार्ड लूटने की नौबत आ गई। कुछ कार्डो को लोगों ने फाड़ दिया। धक्का-मुक्की और मारपीट हुई। रार के बाद तकरार शुरू हो गया। हालात बेकाबू होते देख कोतवाली नगर पुलिस को बुला लिया गया। कुछ ही देर बाद कार्डो का वितरण बंद कर दिया गया। पोस्ट मास्टर लालजी शर्मा ने बताया कि जिन कंपनियों ने कार्ड बनाया है। उन्होंने गलत तरीके से इसे भेज दिया है। अधिकतर कार्डो में पिता का नाम नहीं लिखा है। सिर्फ मुहल्ला लिख दिया गया है। इसके चलते डाक कर्मियों को कार्ड बांटने में दिक्कतें आ रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।