Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक को तलाक दूसरी-तीसरी को भगाया और चौथी से निकाह की तैयारी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 05:19 PM (IST)

    बहराइच में तीन तलाक का ऐसा घिनौना रूप सामने आया कि एक व्यक्ति ने पहली पत्नी को तलाक दूसरी-तीसरी को भगाया और चौथी से निकाह की तैयारी कर रहा है।

    एक को तलाक दूसरी-तीसरी को भगाया और चौथी से निकाह की तैयारी

    बहराइच (जेएनएन)। एक या दो से अधिक महिलाओं से शादी करने की कहानी तो आपने अभी तक किताबों में ही पढ़ी होगी, लेकिन नगर कोतवाली क्षेत्र के कानूनगोपुरा निवासी एक युवक ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन महिलाओं से निकाह किया। इन सभी महिलाओं का अश्लील एमएमएस बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर कई महीनों तक शारीरिक शोषण करता रहा। महिलाओं के विरोध करने पर युवक ने पहली पत्नी को तीन तलाक देकर छोड़ दिया। दूसरी और तीसरी को घर से भगाते हुए चौथी महिला से निकाह करने की तैयारी में जुट गया। हवस का शिकार बनी इन महिलाओं को जब हैवान पति की करतूत के बारे में पता चला तो हिम्मत दिखाते हुए एएसपी शहर दिनेश त्रिपाठी से मिली। एएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली नानपारा निवासी 15 वर्षीय सकीना (काल्पनिक नाम) ने एएसपी को दिये शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि युवक ने दो पत्नियां होने के बाद भी उससे झांसा देकर निकाह कर लिया। आरोप है कि उसकी अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर उससे जबरन शारीरिक सबंध बनाता रहा। किशोरी ने एएसपी को बताया कि युवक ने पहले भी कोतवाली नगर के मोहलीपुरा निवासी सलमा (काल्पनिक नाम) से भी निकाह कर रखा था जिसे 2013 में तलाक दे दिया। इसके अलावा 2014 में कोतवाली नगर के नाजिरपुरा निवासी राबिया (काल्पनिक नाम) से भी निकाह किया था। एएसपी के यहां पहुंची दो पीडि़त महिलाओं ने बताया कि उक्त युवक अब उन्हें घर से भगा कर दरगाह थाना क्षेत्र के चांदपुरा निवासी एक महिला से पुन: निकाह करने की तैयारी में है। पीडि़त महिलाओं ने बताया कि हर हाल में पति को जेल भिजवाऊंगी ताकि चौथी महिला की जिंगी नरक न बने। 

    एएसपी बहराइच दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पीडि़त महिलाओं ने कार्यालय आकर शिकायत की है। मामले में आरोपी युवक समेत आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। नगर कोतवाल को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए गए हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner