हड़ताल पर चिकित्सक, बेहाल रहे मरीज
बहराइच : चिकित्सक कानपुर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के साथ विधायक की ओर से किए गए दुर्व्यवहार को लेकर रविवार को हड़ताल पर चले गए। जिसके चलते अंत: व वाह्य रोगियों को काफी कठिनाइयां उठानी पड़ी। चिकित्सकों ने एक भी रोगी का न तो परीक्षण किया और न ही उनका इलाज हो सका।
हड़ताल पर गए चिकित्सकों ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया। धरने के दौरान आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ.अनिल अग्रवाल ने कहा कि अक्सर राजनेताओं की ओर से चिकित्सकों पर अनावश्यक दबाव डाला जाता है। अनर्गल कार्य करवाने की कोशिश की जाती है। मना करने पर चिकित्सकों का उत्पीड़न किया जाता है। ऐसा ही मामला कानपुर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ हुआ। जहां पर विधायक इरफान सोलंकी व उनके इशारे पर पुलिस ने चिकित्सकों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया। इस कार्य की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बहराइच के पदाधिकारी घोर भर्त्सना करते हैं। चिकित्सकों का कहना था कि प्रदेश सरकार भी ऐसे लोगों के विरुद्ध ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। धरने पर आईएमए की सचिव डॉ.रीना केडिया, डॉ.वीए शाह, डॉ.बीएन मेहता, डॉ.एनसी बावा, डॉ.एआर खान, डॉ.सीवीके वर्मा, डॉ.महेश अग्रवाल, डॉ.उमाकांत, डॉ.लीला बावा, डॉ.रविनंदन त्रिपाठी, डॉ.जी सिंह, डॉ.एसके वर्मा, डॉ.माहेश्वरी पांडेय, डॉ.अतुल टंडन, डॉ.अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।