बागपत में युवती को अगवा कर दुष्कर्म, सांप्रदायिक तनाव
बागपत में घर के बाहर खड़ी युवती को दूसरे संप्रदाय के दो युवकों ने अगवा कर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त है।
बागपत (जेएनएन)। बागपत के एक मोहल्ले में घर के बाहर खड़ी युवती को दूसरे संप्रदाय के दो युवकों ने अगवा कर लिया। जंगल में ले जाकर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर मारपीट भी की। आरोपी उसे जंगल में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामले को लेकर सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
आज कोतवाली पहुंचे पीडि़त परिजनों ने बताया कि 14 अगस्त को युवती अपने घर के बाहर खड़ी थी। आरोप है कि इस दौरान मोहल्ले का ही दूसरे संप्रदाय का एक युवक अपने एक अन्य साथी के साथ वहां पहुंचा और तमंचे के बल पर उसे बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गए। वहां एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बदहवास हालत में घर पहुंचकर युवती ने घरवालों को जानकारी दी। मामला दो संप्रदायों का होने के कारण मोहल्ले में तनाव पनप गया है। युवती के परिजनों ने बड़ौत निवासी भूरा गिरी व एक अज्ञात के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़ता का मेडिकल कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।