Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम प्रधान के खिलाफअविश्वास प्रस्ताव की मांग

    By Edited By:
    Updated: Wed, 11 Jul 2012 02:06 AM (IST)

    गांव में विकास कार्य नहीं कराने का आरोप

    ग्राम पंचायत सदस्यों ने डीएम को दिया पत्र

    जागरण कार्यालय, बागपत : गांव में विकास कार्य नहीं होने से क्षुब्ध गाधी के ग्राम पंचायत सदस्यों ने प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करने का मामला उठाया है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को गाधी गांव के ग्राम पंचायत सदस्य कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम अमृता सोनी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान का कार्यकाल लगभग दो वर्ष का हो चुका है, लेकिन अब तक एक भी बैठक नहीं हुई।

    ग्राम प्रधान स्वयं अपना कार्य नहीं करती और बेटे से सब काम कराती हैं। मनरेगा का समस्त कार्य अपने ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन द्वारा कराए गए हैं और आरसीसी रोड में भी मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया। सीसी रोड उखड़ चुकी है, लेकिन वह भी ठीक नहीं कराई गई।

    उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि वह ग्राम प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव चाहते हैं। अनिल, सीमा, सुमन, अर्जुन, माया आदि ग्राम पंचायत सदस्य शामिल थे। इस संबंध में डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर