Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण अखबार ही नहीं उपहार भी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 25 Jan 2014 12:39 AM (IST)

    Hero Image

    बदायूं : दैनिक जागरण सिर्फ अखबार ही नहीं हर रोज एक उपहार जैसा लगता है। युवाओं, महिलाओं से लेकर तरक्कीपसंद लोगों के लिए जरूरत की हर सामग्री समाचार पत्र में होती है। सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता समाचार पत्र के प्रति और भी आदर पैदा करती है। यह विचार समर धमाका योजना के तहत उपहार पाने वाले पाठकों ने व्यक्त किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को बृज कुटीर सिविल लाइंस स्थित जागरण कार्यालय में उपहार वितरण का सिलसिला पूरे दिन चला। जागरण के जिला प्रभारी लोकेश प्रताप सिंह ने सबसे पहले नई सराय सुनारों वाली गली निवासी हाई स्कूल के छात्र अक्षय सक्सेना को डिनर सेट प्रदान किया। प्रसार विभाग के देवकी नंदन ने कौशल कुमार गुप्त (ककराला), पूजा शर्मा (विजय नगर), शारदा (नूरपुर पिनौनी), शैलेन्द्र कुमार, मौजीराम आदि को उपहार प्रदान किए। प्रसार प्रतिनिधि देवकी नंदन ने बताया कि समर धमाका का उपहार वितरण शनिवार को भी किया जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर