जागरण अखबार ही नहीं उपहार भी

बदायूं : दैनिक जागरण सिर्फ अखबार ही नहीं हर रोज एक उपहार जैसा लगता है। युवाओं, महिलाओं से लेकर तरक्कीपसंद लोगों के लिए जरूरत की हर सामग्री समाचार पत्र में होती है। सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता समाचार पत्र के प्रति और भी आदर पैदा करती है। यह विचार समर धमाका योजना के तहत उपहार पाने वाले पाठकों ने व्यक्त किए।
शुक्रवार को बृज कुटीर सिविल लाइंस स्थित जागरण कार्यालय में उपहार वितरण का सिलसिला पूरे दिन चला। जागरण के जिला प्रभारी लोकेश प्रताप सिंह ने सबसे पहले नई सराय सुनारों वाली गली निवासी हाई स्कूल के छात्र अक्षय सक्सेना को डिनर सेट प्रदान किया। प्रसार विभाग के देवकी नंदन ने कौशल कुमार गुप्त (ककराला), पूजा शर्मा (विजय नगर), शारदा (नूरपुर पिनौनी), शैलेन्द्र कुमार, मौजीराम आदि को उपहार प्रदान किए। प्रसार प्रतिनिधि देवकी नंदन ने बताया कि समर धमाका का उपहार वितरण शनिवार को भी किया जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।