Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकबराबाद का प्राचीन शिव मंदिर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Jul 2014 11:25 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    बदायूं : सहसवान कस्बे के मुहल्ला अकबराबाद का प्राचीन शिव मंदिर लाखों लोगों की श्रद्धा का केंद्र है। सावन में दिन भर ओम नम: शिवाय के जयकारे गूंजते है। शिव भक्तों की मान्यता है कि पूजा-अर्चना कर मागी जाने वाली हर मनौती पूरी होती है। सोमवार के दिन पूजा अर्चना को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। श्री शिव मंदिर अकबराबाद का इतिहास 100 साल पुराना है। बताते है कि मंदिर का निर्माण जमींदार घराने के डाक्टर रामबहादुर सक्सेना ने अपनी भूमि पर कराया था। भगवान शिव ने स्वप्न में दर्शन दिए थे इससे प्रेरित होकर मंदिर का निर्माण कराया था। काफी समय तक पंडित गोपाल शर्मा मंदिर की देखभाल करते रहे। कालांतर में बदायूं के पूर्व भाजपा विधायक प्रेम स्वरूप पाठक के मार्ग दर्शन में जन सहयोग से मंदिर में श्री रामदरबार, राधा कृष्ण, मा काली, मा दुर्गा और बजरंगवली की देव प्रतिमाओं की स्थापना हुई। वर्तमान में पंडित अतुल शर्मा मंदिर की देखभाल का दायित्व निभा रहे हैं। नगर के लोग तो शिव मंदिर में रोजाना जलाभिषेक करते ही है, लेकिन सावन माह के सोमवार एवं शिवरात्रि को जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है। पुजारी पंडित अतुल शर्मा जनसहयोग से मंदिर की व्यवस्था संभालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें