बारिश के लिए तप कर रहे बाबा राजपाल गिरि
बदायूं, सहसवान : रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए लोग हवन, पूजन और तप कर रहे है। इसी क्रम में क्षेत्र के किसानों की पीड़ा को देखते हुए गाव महलौली में पिछले सात दिन से त्रिदंडी स्वामी राजपाल गिरि गवादेवत मंदिर के पास तप कर रहे है। बाबा श्री गिरि का कहना है कि जब तक इंद्रदेव किसानों की फसलों को जल नहीं देते तब तक वह अपना तप जारी रखेंगे। रविवार को बाबा की हालत बि़फी लेकिन ग्रामीणों के समझाने के बाद भी वह तप जारी रखे हुए हैं। इधर सोमवार से दो बालिकाएं भी यहीं इंद्रदेव को मनाने के लिए तप करने बैठ गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।