कटरा से 'घर-घर शौचालय' अभियान शुरू करेगा सुलभ
बदायूं : गंगा तीरे बसा कटरा सआदत गांव को आखिर अब कौन नहीं जानता। अभी तीन माह पहले की ही तो बात है, जब यहां की एक पैशाचिक वारदात ने पूरे देश-दुनियां में बदायूं का नाम कलंकित कर दिया था। देश की सर्वोच्च एजेंसी सीबीआई भी इस अवधि में भले ही उस सनसनीखेज वारदात का खुलासा न कर पाई हो, लेकिन उसके बाद शत-प्रतिशत शौचालय वाला गांव बनाने के संकल्प में पहला चरण जरूर पूरा हो गया। दर्जनों देशों में शौचालय बनाने का काम करने वाली संस्था सुलभ इंटर नेशनल अब अपने घर-घर शौचालय के देशव्यापी अभियान की शुरुआत रविवार को कटरा सआदतगंज से करेगी।
कटरा सआदतगंज में शौच के लिए खेत की ओर गईं दो चचेरी बहनों के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद शव पेड़ पर लटका दिया गया था। इस हृदयविदारक वारदात को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों में अपने-अपने तरीके से न केवल कटरा में मौजूदगी दर्ज कराई बल्कि आरोप-प्रत्यारोप के तीर भी खूब चले। वारदात के बारे में जानकारी होते ही सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डा. बिंदेश्वर पाठक ने कहा कि इसके मूल में शौचालय है। अगर घर में शौचालय होता तो रात में किशोरियां खेत की ओर नहीं जातीं और शायद तब यह घटना भी नहीं होती। यही सोचकर उन्होंने तत्काल सुलभ की एक टीम को उत्तर प्रदेश कंट्रोलर अविनाश कुमार की अगुवाई में कटरा सआदतगंज भेजकर शौचालयों की स्थिति का सर्वे कराया। इसके बाद गांव को शत-प्रतिशत शौचालय वाला सूबे का पहला गांव बनवाने की मुहिम शुरू कर दी। एक ओर गांव में विभिन्न दलों के नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों का मातमी दौरा जारी था तो दूसरी ओर सुलभ इंटरनेशनल खामोशी से 108 घरों के सामने शौचालयों का निर्माण करवा रहा था। जो अब पूरा हो चुका है। रविवार को सुलभ के संस्थापक डा. बिंदेश्वर पाठक खुद कटरा सआदतगंज आकर नवनिर्मित शौचालयों का लोकार्पण करने के साथ ही घर घर शौचालय अभियान की शुरुआत करेंगे।
सुलभ इंटरनेशनल के मीडिया प्रभारी मदन झा ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे कटरा सआदतगंज में एक कार्यक्रम में संस्थापक डा. बिंदेश्वर पाठक नवनिर्मित शौचालयों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही घर-घर शौचालय अभियान के बारे में जानकारी देंगे। इस आयोजन में जिले के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षिक संस्थाओं से जुड़े लोग भी शामिल होंगे। सुलभ की ओर से आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।