Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाग में मिला दो मीटर लंबा मगरमच्छ

    By Edited By:
    Updated: Sat, 02 Aug 2014 11:48 PM (IST)

    Hero Image

    बदायूं : ककराला में अमरूदों के बाग में लगभग दो मीटर लंबा मगरमच्छ मिलने से उसे देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। लोगों ने उसे बांधकर वन विभाग को सूचना दी तो वन विभाग के लोगों ने आकर मगरमच्छ को गाड़ी में डालकर गंगा में छोड़ने के लिए ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहल्ला पटियों के पास चांद खां वाले अमरूदों के बाग में मालिक अहमद खां ने सुबह 11 बजे बाग के एक कोने में घास में मगरमच्छ को देखा तो पहले वह समझे कि यह लकड़ी का पटेला पड़ा होगा। जब पास जाकर देखा तो वह मगरमच्छ आंखें बंद करके पड़ा हुआ था। अहमद खां ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी तो लोग उसे देखने के लिए बाग में में आ गए। तब इसकी सूचना पुलिस चौकी को दी गई पुलिस ने बदायूं वन विभाग को सूचना दे दी है। तब तक किसान लोगों ने रस्सी का फंदा बनाकर उसे रस्सी से बांध लिया था। थोड़ी देर बाद वन विभाग के हरपाल सिंह, मोहन सिंह, रंजीत सिंह, राम सिंह आदि वनकर्मी उस जगह पर पहुंच गए। मगरमच्छ को छोटी गाड़ी में डालकर गंगा में छोड़ने के लिए ले गए।

    इनसेट-

    मगरमच्छ को गंगा में छोड़ना अनुचित

    ककराला : कस्बे में पकड़े गए दो मीटर लंबे मगरमच्छ को वन विभाग वाले मंगा में छोड़ने के लिए ले गए हैं जबकि मगरमच्छ को गंगा में छोड़ना भी लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करना है। वन कर्मी हरपाल सिंह से जब कहा कि मगरमच्छ को गंगा में छोड़ना भी तो गलत है। सैकड़ों लोग रोज गंगा में स्नान करते है कभी किसी को भी मगरमच्छ पानी में पकड़ सकता है मगरमच्छ पानी का बादशाह है पानी में इसकी ताकत कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है। जिस पर वन कर्मी ने कहा हम भी क्या करें इसको कहां ले जाएं पास में अगर कोई चिड़िया घर होता तो हम इस मगरमच्छ को वहां छोड़ देते। गंगा में छोड़ने के अलावा हमारे पास और कोई चारा नहीं है।