Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरोजगारों का उत्पीड़न बंद करे सरकार

    By Edited By:
    Updated: Sun, 14 Oct 2012 05:18 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    आजमगढ़: विशिष्ट बीटीसी एवं बीटीसी प्रशिक्षुओं की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। इसमें टीईटी पात्रता परीक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सरकार पर बेरोजगारों के उत्पीड़न का आरोप लगाया गया।

    हरिनंदन गौतम ने कहा कि वर्ष 2010 के पूर्व टीईटी पात्रता परीक्षा का कोई उल्लेख नहीं था और न ही इस तरह का कोई शासनादेश था। वर्ष 2011 में सरकार द्वारा 72825 रिक्त शिक्षक पदों पर टीईटी का शासनादेश जारी किया गया। जब हम प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक बनने के करार पर है। ऐसे में नया शासनादेश लागू करना कहा तक न्यायसंगत है। अध्यापक चयन प्रक्रिया का जो नया विज्ञापन जारी हुआ है, वह निरस्त होना चाहिए। साथ ही सरकार टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करे। इस मौके पर राजेश, अवधेश, दीपचंद राम, अजय चौधरी, अजय, श्रवण कुमार, कमलाकर यादव, रामप्रताप सिंह, सुशील, अशोक, शोभनाथ, कैलाश, घनश्याम आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर