Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैफियत एक्सप्रेस उच्च तकनीक से लैस

    By Edited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2016 08:31 PM (IST)

    आजमगढ़ : रेल प्रशासन द्वारा आजमगढ़-दिल्ली-आजमगढ़ के मध्य चलनी वाली 12225/12226 कैफियत एक्सप्रेस क

    Hero Image

    आजमगढ़ : रेल प्रशासन द्वारा आजमगढ़-दिल्ली-आजमगढ़ के मध्य चलनी वाली 12225/12226 कैफियत एक्सप्रेस को उच्च तकनीक वाले एलएचबी कोचों से युक्त कर संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

    पूर्वोत्तर रेलवे जनसंपर्क कार्यालय वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि दिल्ली से आजमगढ़ को आने वाली 12226 पांच सितंबर को दिल्ली से एलएचबी कोच से चली है। छह सितंबर को यह गाड़ी आजमगढ़ से भी एलएचबी कोच से चलेगी। आजमगढ़ से चलने वाली परंपरागत चलने वाली पहली कैफियत एक्सप्रेस में परंपरागत कोचों के स्थान पर आधुनिक तकनीक के एलएचबी का प्रावधान किया गया है। अब इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक, पावर कार के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगेंगे। इस एलएचबी कोच के लग जाने से यात्रियों को अधिक संख्या में बर्थ उपलब्ध हो सकेंगे। एलएचबी शयन श्रेणी में अब 80, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 72, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 52, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 24 बर्थ उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त साधारण श्रेणी के कोच में कुल 100 यात्रियों की बैठने की व्यवस्था है। इस गाड़ी में एलएचबी कोच के लग जाने से यात्रियों को यात्रा सुखद व आरामदायक होगी। इन कोचों की विशेषता यह है कि यात्रा के दौरान झटके महसूस नहीं होंगे। इन कोचों में बायो टायलट का प्रयोग किया गया है जिससे रेलवे ट्रैक व प्लेट फार्म पर गंदगी नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें