मानव भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी
आजमगढ़ : जिला भूमि उपयोग समिति के तत्वावधान में मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रतिभागियों को नदी जल प्रदूषण का प्रभाव, चित्रकला में जीवन-जीव जंगल, स्लोगन प्रतियोगिता में उर्वर भूमि का संरक्षण, वाद विवाद में कृषि भूमि अंतरण विकास एवं विनाश आदि विषय दिए गए थे। अपर आयुक्त आरएन सिंह ने कहा कि मानव के भविष्य के लिए प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण जरूरी है। ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवा वर्ग को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सकता है। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ. अर्चना सिंह ने जिला भूमि उपयोग समिति के गठन एवं दायित्वों पर प्रकाश डाला। अंत में परिणाम घोषित कर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पुरस्कृत होने वालों में शिवानी शर्मा, मनीष गौड़, श्रेया यादव, अंजली, अभिनव श्रीवास्तव, अमित कुमार सिंह, सत्यम, प्रवीण, विनय मौर्या, रजनी सिंह, शिव मोदनवाल, अमरजीत, शालिनी, समरा खान, अमृता, दिव्याशु, निष्ठा, शाश्वत, अर्पित, प्रीति, अनुष्का सिंह, आरती गुप्ता, हिना परवीन, आसिया खातून, अंशु सिंह, दीपमाला आदि शामिल हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।