Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा फरीदी की दरगाह पर उर्स संपन्न

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Nov 2017 03:00 AM (IST)

    रजबपुर: हजरत बाबा फरीदी रह. की दरगाह पर अंतिम दिन मुल्क व कौम की तरक्की तथा अमन की द ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाबा फरीदी की दरगाह पर उर्स संपन्न

    रजबपुर: हजरत बाबा फरीदी रह. की दरगाह पर अंतिम दिन मुल्क व कौम की तरक्की तथा अमन की दुआ के साथ उर्स संपन्न हो गया। जायरीनों ने बाबा की दरगाह पर चादरपोशी कर मन्नतें मांगी।

    गुरुवार सुबह फज्र की नमाज के बाद हजरत बाबा फरीदी रह. की दरगाह पर कुरआन ख्वानी कराई गई। उसके बाद से ही दरगाह पर जायरीनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। दूर-दराज से आए जायरीनों ने बाबा की दरगाह पर चादरपोशी कर मन्नतें मांगी। सुबह नौ बजे से कव्वालों ने अपने कलामों से बाबा को खिराजे अकीदत पेश की। अपराह्न ग्यारह बजे से कुल शरीफ की रस्म शुरू की गई। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली व एमएलसी परवेज अली भी बाबा की दरगाह पर हाजिरी लगाने पहुंचे। सज्जादानशीन ख्वाजा राशिद फरीदी ने उनकी दस्तारबंदी की। कुलशरीफ में मुल्क व कौम की तरक्की तथा अमन की दुआ की गई। इस दौरान सज्जादानशीन ने प्रसाद के रूप में कौड़ियां वितरित कीं। दोपहर बाद भी कव्वालियों का सिलसिला जारी रहा तथा जायरीनों ने बाबा की दरगाह पर चादरपोशी की। रात को महफिले शमा का आयोजन किया गया। मेले में भी लोगों की भीड़ रही। कुल मिलाकर शुक्रवार को अमनो-अमान की दुआ के साथ उर्स का समापन हो गया। इस मौके पर हाजी खुर्शीद अनवर, अजमेर शरीफ के सज्जादानशीन युसूफ अली चिश्ती, डॉ. शाहिद मियां, सिब्ते नबी, उवैस रिजवी, आमिर मुस्तफा, मंसूर अहमद, कारी यासीन लतीफी, सलीम फरीदी, अनवर फरीदी, रिफाकत फरीदी, लताफत फरीदी, मुनव्वर फरीदी मौजूद रहे। वहीं कुल शरीफ के दौरान जायरीनों की भीड़ के चलते हाईवे पर जाम लग गया था। लगभग आधा घंटा तक वाहन रेंगते रहे। तैनात पुलिस कर्मियों ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें