Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुढ़ानपुर में तीसरे दिन भी दिखा तेंदुआ

    By Edited By:
    Updated: Tue, 12 Apr 2016 12:20 AM (IST)

    अमरोहा। नौगावां सादात क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत है। तीसरे दिन पालतू कुत्ते

    अमरोहा। नौगावां सादात क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत है। तीसरे दिन पालतू कुत्ते पर हमला किया तो ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। ग्रामीण जागकर रात काट रहे हैं, लेकिन वन विभाग की टीम तीसरे दिन भी गांव नहीं पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि शनिवार सुबह थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ानपुर में तेंदुआ ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया था। गांव के किसान बाबूराम सैनी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग को तेंदुआ के बारे में सूचना दे दी थी, लेकिन सूचना के बाद भी टीम नहीं पहुंची थी। रविवार को भी तेंदुआ देखा गया था, जिसे ग्रामीणों ने दौड़ा लिया था। लेकिन रविवार रात में तेंदुआ गांव में पहुंच गया और बाबूराम सैनी की कुतिया पर हमला कर दिया। ग्रामीण पहले से सतर्क थे लिहाजा तेंदुए को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। तेंदुआ भी जंगल में जाकर गायब हो गया। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी, लेकिन तीसरे दिन भी वन विभाग की टीम के गांव न पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष है।