एससी/एसटी कमीशन करेगा प्रवक्ता के आरोपों की जांच
अंबेडकरनगर : लोकसभा चुनावी बैठक के दौरान हंगामा करने वाले रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रवक्ता के मामले में नया मोड़ आ गया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग ने प्रवक्ता द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच शुरू कर दी है। मंडलायुक्त को निर्देश जारी किया गया है।
गौरतलब है कि उक्त प्रवक्ता ने बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा अनुसूचित जाति का होने के कारण उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत एससी/एसटी आयोग से की गयी थी। आयोग के निदेशक तरुण खन्ना ने आरोपों को प्रवक्ता के कथनानुसार सत्य मानते हुए जांच शुरू किए जाने का निर्देश दिया है। जांच मंडलायुक्त विपिन कुमार द्विवेदी को सौपी गई है। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी विवेक से मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। बताते चलें कि इसी मामले में शासन के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से उक्त प्रवक्ता को निलंबित करते हुए मंडलायुक्त कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया है। प्रवक्ता के विरुद्ध अकबरपुर कोतवाली में तत्समय मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। वहीं शांतिभंग की आशंका में चालान होने पर प्रवक्ता को जेल भी भेजा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।