एक लाख 28 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन एनटीपीसी का लक्ष्य
अंबेडकरनगर : टांडा तापीय शक्ति परियोजना में एनटीपीसी का 40वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्

अंबेडकरनगर : टांडा तापीय शक्ति परियोजना में एनटीपीसी का 40वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एके सिन्हा ने झंडा रोहण किया। इसके बाद एनटीपीसी गीत गाया गया। महाप्रबंधक ने कहा कि एनटीपीसी संस्थापित क्षमता 43 हजार 128 मेगावाट के साथ देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी है। वर्ष 2032 तक एक लाख 28 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है।
सिन्हा ने उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्ष 2013-14 में टांडा विद्युतगृह ने कार्य निष्पादन क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने विस्तारीकरण के बारे में बताया कि 724.5 एकड़ भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण हो गया है। इसके अलावा पुनर्वास एवं पुनस्र्थापना सहायता वितरण के अंतर्गत जिन परियोजना प्रभावित लोगों ने सहमति पत्र दिया है, उसमें से 527 लोगों को आर एंड आर ग्रांट वितरित की जा चुकी है। परियोजना का कार्य सफलता पूर्वक पूरा होने से देश के उत्थान के साथ जिले का बहुमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि आसपास रहने वाले लोगों को विकसित करने के उद्देश्य से एनएफएन विकलांग पुनर्वास केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। इस मौके पर अपर महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष, कर्मचारी आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।