Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंड में उपभोक्ताओं पर कड़क रही 'बिजली'

    By Edited By:
    Updated: Thu, 09 Jan 2014 09:52 PM (IST)

    अंबेडकरनगर : बिजली की अघोषित कटौती से उपभोक्ताओं को सर्द भरे मौसम में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कब ठप हो जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं है। बुधवार की रात्रि में ठप हुई आपूर्ति से सैकड़ों गांव अंधकार में डूबे रहे। गुरुवार को भी उपभोक्ताओं को बिजली की कटौती से जूझना पड़ा। साउथ बेस्ट फीडर में आयी खराबी को दूर करने में विभाग की उदासीनता उपभोक्ताओं पर भारी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ जहां ठंड से लोग परेशान है। वहीं बिजली की कटौती उपभोक्ताओं के लिए सिर दर्द बन गई है। बुधवार को खराब हुआ साउथ बेस्ट फीडर गुरुवार को दुरुस्त हो सका। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरा छाया रहा। श्रवण क्षेत्र, अन्नावां, जमुनीपुर, शुकुलपट्टी, पहितीपुर, जोगापुर आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने से हाहाकर मचा रहा। वहीं बुधवार की रात्रि चार बजे नगर की बिजली एकाएक गुल हो गई। गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे आपूर्ति शुरू हुई। इसके बाद दिनभर बिजली कटौती से काम-धंधे प्रभावित रहे। ऐसे नागरिकों की दिनचर्या प्रभावित हुई। अधिशासी अभियंता मुकेश बाबू ने कहा कि 33 केवीए की लाइन में गड़बड़ी आ जाने से रात्रि में आपूर्ति बाधित हुई थी। जिसे सुबह 10 बजे दुरुस्त करा दिया गया। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति ठप हो गई थी। ट्रांसफार्मर ठीक करा दिया गया है। आपूर्ति सुचारु रूप से जारी हो रही है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर