Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनधन योजना के लिए बैंकों ने कमर कसी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 28 Aug 2014 12:01 AM (IST)

    बाराबंकी : प्रधानमंत्री की जनधन योजना पर बैंकों ने अमल शुरू कर दिया है। बुधवार को विभिन्न बैंकों ने शिविर लगाकर खाते खोले। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक ने 10 हजार खाते खोलने का लक्ष्य तय किया है। सेंट्रल बैंक ने 220 खाते खोलकर शिविर की शुरुआत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय ने उन शाखाओं को सम्मानित करने की घोषणा की है जिनमें सर्वाधिक खाते खोले जाएंगे। इसके लिए 28 अगस्त को क्षेत्रीय कार्यालय पर सायं पांच बजे एक कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें पांच उत्कृष्ट शाखा प्रबंधकों को सम्मानित किया जाएगा। बैंक की नाका पैसार शाखा ने पाटमऊ, पल्हरी, सुल्तानपुर में शिविर लगाकर खाते खोलने की शुरुआत की। शाखा प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद के मुताबिक 325 खाते खोले गए।

    सिरौली गौसपुर संवादसूत्र के अनुसार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा मैलारायगंज में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी जनधन योजना का शुभारंभ करते हुए शाखा परिसर में कैंप लगाकर ग्रामीणों के दौ सौ बीस खाते खोले गए। कैंप दो दिनों तक चलेगा।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुरूप बैंकों ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। ग्रामीण व किसानों के लिए शून्य बैलेंस पर खाता खोले जा रहे हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा मैलारायगंज के प्रबंधक सुनील गुप्ता की देखरेख में कैंप लगाकर खाते खोले गए। इस मौके पर सैकड़ों लोग शामिल हुए। शाखा के अन्य अधिकारी वीरेंद्र चौरसिया, जगजीवन राम जायसवाल, समाजसेवी महमूद अहमद, कलाम, मदन वर्मा, कमाल बीसी ने पूरे समय खाता खोलने में लोगों की मदद करते रहे। शाखा प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को भी कैंप लगा रहेगा।