Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब शिक्षकों से वसूली के प्रयास में जुटा विभाग

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 May 2012 11:17 PM (IST)

    अंबेडकरनगर, फर्जी स्थानांतरण पत्र द्वारा जिले में पदस्थापित दस शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अब उन्हें आवंटित धनराशि की वसूली करने की कवायद में जुटा है। इसके लिए जिले में पदस्थापन से लेकर मामला दर्ज होने तक का माहवार विवरण तैयार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत आठ मई को कोतवाली अकबरपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर दस शिक्षकों के खिलाफ कूटरचना कर नौकरी करने का मामला दर्ज कराया गया था। सचिव (बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद) की जांच में यह मामला प्रकाश में आया था कि किसी प्रकार का स्थानांतरण पत्र जारी नहीं किया गया है, जबकि इसी आधार पर विभिन्न जनपदों से कूटरचना कर स्थानांतरित होकर आए दस शिक्षक जिले के विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित होकर शिक्षण कार्य कर रहे थे। इन शिक्षकों में शमशेर बहादुर वर्मा, रेखादेवी, महेश सिंह, रमेश कुमार यादव, विजयभानु सिंह, दिलीपचंद्र चतुर्वेदी, शशिभानु सिंह, बृजलाल यादव, चंद्रवंश यादव व विनोद पाल आदि शामिल हैं। अब इस मामले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा फर्जी शिक्षकों को कार्यावधि में आवंटित धनराशि का लेखा-जोखा एकत्र किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इसके लिए एक टीम गठित कर इन फर्जी शिक्षकों के पदस्थापन से लेकर अब तक माहवार रिपोर्ट तैयार कर रही है। रिपोर्ट तैयार होने पर संबंधित धनराशि की वसूली के लिए आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस बाबत बीएसए राकेश कुमार कहते हैं कि विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। कितना राशि आवंटित की गई है? इसकी रिपोर्ट बनने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner