इलाहाबाद में शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं ने घेरा थाना
नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने तत्काल दुकान पर ताला लगाने की मांग की और ऐसा नहीं होने पर तोड़फोड़ की चेतावनी दी।
इलाहाबाद (जागरण टीम)। हाईवे से हटाकर बस्ती के बीच और स्कूल के पास शिफ्ट की गई शराब की दुकानों के विरोध में रविवार रात महिलाओं ने नैनी थाना घेर लिया। नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने तत्काल दुकान पर ताला लगाने की मांग की और ऐसा नहीं होने पर तोड़फोड़ की चेतावनी दी।
हालांकि पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया और उच्चाधिकारियों से वार्ता करके दुकान स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया। दरअसल नगर निगम कार्यालय अशोक टाकीज के समीप अंग्रेजी शराब की नई दुकान खोली गई है। दुकान बस्ती के बीच है और कुछ ही दूर पर राधारमण इंटर कॉलेज है। ऐसे में स्थानीय महिलाओं ने विरोध करते हुए रविवार दोहपर दुकान बंद करा दी। दुकानदार की शिकायत पर शाम को पुलिस बस्ती में पहुंच गई और विरोध करने वाली महिलाओं से पूछताछ शुरू की। इससे महिलाएं आक्रोशित हो गईं तो सिपाही चले गए। कुछ देर बाद दर्जनों महिलाएं नैनी थाने पहुंच गईं और घेराव करते हुए हंगामा कर दिया।
उधर, जंघई स्थित तीन शराब की दुकानों पर शनिवार को हुई तोड़फोड़ के मामले में सरायममरेज पुलिस ने एक दर्जन युवकों के खिलाफ नामजद व तीन महिलाओं समेत 20 अज्ञात युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। शनिवार को महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए दुकान में तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की कोशिश की थी। झड़प के दौरान पुलिस ने कई महिलाओं की पिटाई भी की थी। पुलिस का कहना है कि सेल्समैन गौरीशंकर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: प्रदेश सरकार कर रही शराब माफिया का समर्थन: किशोर उपाध्याय
वहीं नारीबारी के सुरवल चंदेल गांव में खोली गई दुकान को लेकर स्थानीय लोगों में अभी गुस्सा थमा नहीं है। रविवार को भी महिलाओं के साथ बच्चों ने भी दुकान के विरोध में प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाया, लकिन महिलाओं ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि 10 दिनों के भीतर दुकान दूसरी जगह नहीं खुलती है, तो हाईवे पर जाम लगाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।