यूपी टीईटी-2017 आज, परीक्षा में लगभग दस लाख अभ्यर्थी
इलाहाबाद के जार्ज टाउन में परीक्षा के ऐन मौके पर सॉल्वर गिरोह को पकड़ा गया है। इससे यह भी संकेत मिल रहे हैं कि तमाम प्रयासों के बाद भी कुछ परीक्षार्थी ...और पढ़ें

इलाहाबाद (जेएनएन)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सहायक अध्यापक पद पर शिक्षा मित्रों के समायोजन को रद करने के बाद प्रदेश सरकार टीईटी -2017 का आज आयोजन कर रही है। सरकार के सामने इस परीक्षा को बेदाग सम्पन्न कराने की कड़ी चुनौती भी है।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी 2017) आज प्रदेश के सभी जिलों में हो रही है। इस बार की परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने सारी तैयारियां पूरी होने का दावा किया है। प्रश्नपत्र जिलों में पहुंच गए हैं, प्रशासन ने वीडियोग्राफी कराने के इंतजाम किए हैं। साथ ही नकल रोकने के भी कड़े इंतजाम हैं। जिस केंद्र पर नकल की शिकायत होगी, वहां का परिणाम रद होगा और पकड़ा गया परीक्षार्थी आगामी टीईटी में नहीं बैठ सकेंगे।
सचिव डा. सिंह का कहना है कि 1634 केंद्रों पर परीक्षा कराने सकुशल कराने की जिम्मेदारी हर जिले के जिलाधिकारी को दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक पूरा सहयोग कर रहे हैं। हर मंडल के मंडलायुक्त भी इसकी निगरानी करेंगे और शासन हर गतिविधि पर नजरें जमाए है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के संबंध में पूर्व में दिए गए निर्देशों का परीक्षार्थी पालन करें, वह प्रशिक्षण परीक्षा का प्रमाणपत्र लेकर केंद्र पर पहुंचे, एडमिट कार्ड भी अनिवार्य रूप से लाना है।

साथ ही ओएमआर शीट में प्रश्नपुस्तिका सीरीज व अनुक्रमांक, विकल्प विषय आदि सही से भरें। परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र खोलते और ओएमआर शीट सील करते समय वीडियोग्राफी होगी। कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल या फिर अन्य यांत्रिक उपकरण लेकर परीक्षा केंद्र पर कतई न जाए। हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व जिला प्रशासन की ओर से पर्यवेक्षक तैनात हैं।
यह भी पढ़ें: टीईटी से एक दिन पहले इलाहाबाद में साल्वर गैंग सक्रिय, दो गिरफ्तार
इलाहाबाद के जार्ज टाउन में परीक्षा के ऐन मौके पर बड़े सॉल्वर गिरोह को पकड़ा गया है। इससे यह भी संकेत मिल रहे हैं कि तमाम प्रयासों के बाद भी कुछ परीक्षार्थी अब भी नकल की उम्मीद लगाए हैं। इस घटना के बाद केंद्रों की निगरानी और कड़ी कर दी गई है।

सचिव ने कहा कि परीक्षा में नकल की कोई कोशिश न करें, वरना उसका बाहर होना तय है। हर कक्ष में 30 परीक्षार्थी ही बैठाए जाएंगे, ताकि वह आपस में बातचीत करके नकल न कर सकें।
यह भी पढ़ें: टीईटी 2017 : ओएमआर में गलत सूचना अंकन पर मूल्यांकन नहीं
इस परीक्षा में वह शिक्षामित्र भी शामिल हो रहे हैं, जिनका शीर्ष कोर्ट ने समायोजन रद कर दिया था। उनके लिए यह पहला मौका दिया जा रहा है। दो प्रयास में उन्हें परीक्षा उत्तीर्ण करनी है।
यह भी पढ़ें: प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में होगा बड़ा बदलाव : डॉ. दिनेश शर्मा
टीईटी की समय सारिणी
परीक्षा परीक्षार्थी समय
प्राथमिक स्तर 349192 10 से 12.30
उच्च प्रा. स्तर 627568 2.30 से 5.00।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।