Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बसपा नेता राजेश यादव की हत्या का खुलासा, दो गिरफ्तार

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Mon, 23 Oct 2017 08:25 AM (IST)

    इलाहाबाद पुलिस ने बसपा नेता राजेश यादव की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। इस सिलसिले में हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

    बसपा नेता राजेश यादव की हत्या का खुलासा, दो गिरफ्तार

    इलाहाबाद (जेएनएन)। इलाहाबाद पुलिस ने बसपा नेता राजेश यादव की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। इस सिलसिले में हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी प्रतापगढ़ के रहने वाले प्रतियोगी छात्र हैं। पुलिस मुख्य आरोपी समेत अन्य की तलाश में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    पुलिस ने आरोपियों से पूछतांछ के हवाले से बताया कि हॉस्टल के बाहर कहासुनी के बाद गोली मारी गयी थी। पुलिस नामजद डॉक्टर का नार्को टेस्ट कराएगी उल्लेखनीय है कि तीन अक्टूबर को सुबह बसपा नेता की हत्या की गई थी।

     

    यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में अब जनता भी कह रही सपा सरकार बेहतर थी : शिवपाल