बसपा नेता राजेश यादव की हत्या का खुलासा, दो गिरफ्तार
इलाहाबाद पुलिस ने बसपा नेता राजेश यादव की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। इस सिलसिले में हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इलाहाबाद (जेएनएन)। इलाहाबाद पुलिस ने बसपा नेता राजेश यादव की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। इस सिलसिले में हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी प्रतापगढ़ के रहने वाले प्रतियोगी छात्र हैं। पुलिस मुख्य आरोपी समेत अन्य की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने आरोपियों से पूछतांछ के हवाले से बताया कि हॉस्टल के बाहर कहासुनी के बाद गोली मारी गयी थी। पुलिस नामजद डॉक्टर का नार्को टेस्ट कराएगी उल्लेखनीय है कि तीन अक्टूबर को सुबह बसपा नेता की हत्या की गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।