Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम नरेंद्र मोदी आज आएंगे इलाहाबाद, छावनी में तब्दील हुआ शहर

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Sun, 02 Apr 2017 08:45 AM (IST)

    बमरौली एयरपोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक के सभी इलाकों में पैरामिलिट्री का पहरा है, जिले की सीमाएं सील कर चेकिंग की जा रही है।

    पीएम नरेंद्र मोदी आज आएंगे इलाहाबाद, छावनी में तब्दील हुआ शहर

    इलाहाबाद (जागरण संवाददाता)। हाईकोर्ट की 150वीं वर्षगांठ के समापन समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आ रहे हैं। इसके मद्देनजर पूरा शहर छावनी बन गया है। बमरौली एयरपोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक के सभी इलाकों में पैरामिलिट्री का पहरा है। सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को भी पूरे शहर में अलर्ट रहा। बमरौली एयरपोर्ट से हाईकोर्ट के बीच प्रधानमंत्री की फ्लीट का रिहर्सल किया गया। जिले की सीमाएं सील कर चेकिंग की जा रही है। शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। सभी खुफिया एजेंसियां शहर में डेरा डाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई दिनों से एसपीजी का शहर में डेरा है। बमरौली एयरपोर्ट और हाईकोर्ट के कार्यक्रम स्थल को एसपीजी अफसरों ने अपने घेरे में ले लिया है। एसएसपी शलभ माथ़ुर ने शनिवार को पीएम की फ्लीट का रिहर्सल कराया। सायरन बजाती पुलिस की गाड़ियां बमरौली से हाईकोर्ट तक ठीक उसी तरह गुजरीं जैसे पीएम के साथ कारों का काफिला गुजरेगा। शनिवार को हर गली, मोड़ और चौराहों पर फोर्स का मूवमेंट रविवार सरीखा ही रखते हुए इंतजाम देखे गए। हाईकोर्ट के आसपास के पूरे इलाकों में सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, आरएएफ, पीएसी और पुलिस तैनात कर दी गई है।

    बमरौली एयरपोर्ट से सटे उमरी, बमरौली, महिला ग्राम आदि गांवों में भी पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती है। एसएसपी शलभ माथुर के मुताबिक, बमरौली से हाईकोर्ट तक तमाम चौराहों और इमारतों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि सभी गतिविधियों पर निगरानी की जा सके। रविवार की सुबह से पुलिस टीमें ड्रोन के जरिए निगरानी करेंगी। बमरौली से लेकर हाईकोर्ट तक कौन से अफसर क्या काम देखेंगे, इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। हाईकोर्ट के प्रवेश और निकास द्वार पर तीन स्तरीय सुरक्षा है।

    प्रधानमंत्री की सुरक्षा छह स्तरीय है। शनिवार को आइजी केएस प्रताप कुमार, डीआइजी विजय यादव, डीएम संजय कुमार, एसपी सिटी विपिन ताडा आदि सुरक्षा इंतजामों को लेकर हाईकोर्ट के आसपास डटे रहे। पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर करीब तीन हजार पुलिसकर्मियों की डयूटी लगी है।

    यह भी पढ़ें: अब परेशान केजरीवाल जनसभा में बोले- तब तो मैं भी मोदी-मोदी चिल्लाऊंगा

    होटलों में चेकिंग, खाली मकानों पर एलआइयू की नजर: प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर शनिवार देर रात तक पुलिस अधिकारियों ने शहर के सभी होटलों, लाज, धर्मशाला, ढाबों पर चेकिंग की। होटल में ठहरे लोगों की आइडी का वेरीफिकेशन कर उनसे पूछताछ की गई। विभिन्न लाज में आने-जाने वालों से पूछताछ हुई। इसी प्रकार सीओ एलआइयू संजीव देशवाल की टीमों ने बमरौली एयरपोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक के खाली मकानों की जांच की। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर वहां फोर्स की तैनाती की।

    यह भी पढ़ें: एशिया की सबसे लंबी टनल का आज उद्धाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी