Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मंटो एकाग्र' में जुटेंगे रचनाकार

    By Edited By:
    Updated: Fri, 08 Jun 2012 02:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता इलाहाबाद : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा और हिंदुस्तानी एकेडमी ने कहानीकार सआदत हसन मंटो का जन्म शताब्दी समारोह दस और 11 जून को आयोजित किया है। विश्वविद्यालय और एकेडमी ने 'बीसवीं सदी का अर्थ: जन्मशती का संदर्भ' श्रृंखला के तहत 'मंटो एकाग्र' शीर्षक से यह कार्यक्रम आयोजित किया है। कार्यक्रम में नामवर सिंह, रवींद्र कालिया, ममता कालिया, रतन सिंह, निगार अ़जीम, भारत भारद्वाज, विभूति नारायण राय आदि हिस्सा लेंगे। दस जून का कार्यक्रम हिंदुस्तानी एकेडमी और 11 जून को हिंदी विश्वविद्यालय के इलाहाबाद केंद्र स्थित सत्यप्रकाश मिश्र सभागार में होगा। यह जानकारी केंद्र निदेशक संतोष भदौरिया ने एक विज्ञप्ति में दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवन करण को केदार सम्मान 2011

    केदारनाथ अग्रवाल स्मृति केदार शोध पीठ बांदा ने केदार सम्मान 2011 के लिए ग्वालियर के युवा कवि पवन करण के नाम की घोषणा की है। पवन को उनके कविता संग्रह अस्पताल के बाहर टेलीफोन के लिए उन्हें यह सम्मान देने का निर्णय लिया है। नौ जून को शाम चार बजे हिंदुस्तानी एकेडमी में एक समारोह में यह सम्मान दिया जाएगा। समारोह में आलोचक नामवर सिंह, उपन्यासकार विभूति नारायण राय, वार्ता के संपादक भारत भारद्वाज, कथाकार दूधनाथ सिंह आदि मौजूद रहेंगे। यह जानकारी सम्मान आयोजन समिति के सदस्य संतोष भदौरिया ने एक विज्ञप्ति में दी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर