Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलपति ने किया पुस्तकालय भवन का शिलान्यास

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 May 2012 07:14 PM (IST)

    Hero Image

    फोटो--पीआरवाई 300

    इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि फाफामऊ के शैक्षणिक परिसर में निर्मित होने वाले केंद्रीय पुस्तकालय भवन का शिलान्यास शुक्रवार को कुलपति प्रो. एके बख्शी ने किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन हुआ और कुलपति ने नींव का पहला पत्थर रखा। इस दो मंजिला पुस्तकालय भवन का निर्माण दूरस्थ शिक्षा परिषद, नई दिल्ली की ओर से मिले अनुदान से कराया जा रहा है जबकि कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, कौशांबी इकाई, इलाहाबाद है। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. एके सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. टीएन दुबे, प्रो. एसपी गुप्ता, डॉ. एमएन सिंह, डॉ. पीपी दुबे, डॉ. ओमजी गुप्ता और विवि के शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------

    परामर्श कक्षाएं प्रारंभ

    इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि फाफामऊ के शैक्षणिक परिसर में पुस्तकालय और सूचना विज्ञान कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलआइएस और एमएलआइएस की परामर्श कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर