Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों की लेटलतीफी से झुंझला रहे यात्री

    By Edited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2016 09:15 PM (IST)

    जासं, इलाहाबाद : त्योहार पर ट्रेनों की लेट लतीफी यात्रियों को परेशान कर रही है। कई ट्रेनें तो 10 से

    जासं, इलाहाबाद : त्योहार पर ट्रेनों की लेट लतीफी यात्रियों को परेशान कर रही है। कई ट्रेनें तो 10 से 20 घंटे देरी से चल रही है। वहीं स्पेशल ट्रेनें काफी धीमी गति से चल रही है। शनिवार की सुबह आने वाली हरिद्वार एक्सप्रेस शाम को जंक्शन पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को दीपावली है इसलिए घर से दूर रहे तमाम लोग अपने घरों को आ रहे हैं। लेकिन इलाहाबाद आ रही तमाम ट्रेन देरी से चल रही हैं। शनिवार को हरिद्वार एक्सप्रेस 12 घंटे देरी से जंक्शन पहुंची। यह ट्रेन करीब आठ घंटे देरी से हरिद्वार से ही चली थी। इसके अलावा पटना आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 21 घंटे, नौचंदी एक्सप्रेस 6:40 घंटे, जोगबनी आनंद विहार छह घंटे, नंदनकानन दो घंटे, नार्थ ईस्ट चार घंटे, आनंद विहार जोगबनी पांच घंटे, जोधपुर हावड़ा 2:45 घंटे सहित कई ट्रेनें देरी से चल रही है। दरअसल इस दौरान रेलवे ने तमाम स्पेशल ट्रेनें चला दी है। ऐसे में रेल ट्रैक पर ट्रैफिक अधिक हो गया है और एक के पीछे एक ट्रेनों की कतार लग गई। इससे ट्रेनें लेट हो रही हैं।

    रेलवे ने चलाई छह स्पेशल ट्रेन

    दीपावली के बाद लौटने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट मुहैया कराने के लिए रेलवे ने छह ट्रेनें चलाई है। यह ट्रेनें इलाहाबाद होकर गुजरेगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ बिजय कुमार ने बताया कि 04467/04468 आनंद विहार पटना जनसाधारण, 04470/04469 आनंद विहार जयनगर, 04478/04477 आनंद विहार दरभंगा, 04472/04471 नई दिल्ली पटना, 04474/04473 नई दिल्ली दरभंगा और 04476/04475 नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस चलाई गई है। यह ट्रेनें दीपावली बाद चलेंगी और इनमें यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल जाएगा।

    छह दर्जन स्पेशल बसें चलीं

    इलाहाबाद : त्योहार पर यात्रियों की भीड़ बढ़ी तो रोडवेज ने छह दर्जन स्पेशल बसों का संचालन कर दिया है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक डा. हरीश चंद्र यादव ने बताया कि वाराणसी, सुल्तानपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, फैजाबाद, जौनपुर आदि के लिए अतिरिक्त बसें चलाई है। इसके अलावा चित्रकूट मेले के लिए 15 अतिरिक्त बसें जीरो रोड डिपो से चलाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद से बसें भरकर जा रही हैं लेकिन लौटते समय खाली आ रही हैं।