त्योहार पर दर्जन भर से अधिक से स्पेशल ट्रेनें
इलाहाबाद : त्योहार पर ट्रेनों में जगह न मिलने के कारण रेलवे ने यात्री सुविधाओं को देखते हुए दर्जनभर
इलाहाबाद : त्योहार पर ट्रेनों में जगह न मिलने के कारण रेलवे ने यात्री सुविधाओं को देखते हुए दर्जनभर से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई है। इसमें यात्रियों को कंफर्म सीटें मिल जाएगी। इस दौरान इलाहाबाद से होकर 82301/82302 हाबड़ा-आनंद विहार-हाबड़ा, 82309/82310 हाबड़ा-अजमेर-हाबड़ा, 04419/04420 दरभंगा-आनंद विहार-दरभंगा, 04438/04437 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 04040/04039 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 04042/04041 आनन्द विहार-जयनगर-आनन्द विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 04912/04911 सिहिंद-सहरसा-अंबाला जनसाधारण एक्सप्रेस, 01087/01087लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मंडुवाडीह जनसाधारण स्पेशल, 02365/02366 पटना आनंद विहार सुपरफास्ट, 02395/02396 धनबाद आनंद विहार और 04865/04866 कोठी-पटना चलेगी। इसके अलावा छिवकी से होकर 01717/01718 कोटा-पटना-कोटा, 01701/01702 जबलपुर-पटना-जबलपुर, 02793/02794 सिकंदराबाद-पटना-सिकंदराबाद, 01027/01028 मुंबई सीएसटी-वाराणसी-मुम्बई सीएसटी, 01035/01036 मुम्बई सीएसटी-नया.मुम्बई सीएसटी, 01453/01454 पुणे-वाराणसी-पुणे, 01047/01048 एलटीटी-गोरखपुर, 82533/82534 दरभंगा-एलटीटी और 82531/82532 जयनगर-बंगलौर सिटी सुविधा स्पेशल चलेगी। इन ट्रेनों में सीट खाली है और आसानी से कंफर्म सीट मिली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।