रेलवे चलाएगा छठ स्पेशल
इलाहाबाद : छठ पर दक्षिण भारत से अपने घर लौटने वालों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसमें एक जनसाध
इलाहाबाद : छठ पर दक्षिण भारत से अपने घर लौटने वालों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसमें एक जनसाधारण और दूसरी सुविधा स्पेशल है।
07091/07092 सिकंदराबाद-पटना जनसाधारण एक्सप्रेस एक फेरा चलेगी। यह ट्रेन तीन नवंबर को सिकंदराबाद से और सात नवंबर को पटना से चलेगी। इसके अलावा 82704/82705 सिकंदराबाद पटना सुविधा स्पेशल चलेगी। दो नवंबर को यह ट्रेन सिकंदराबाद और आठ नवंबर को पटना से चलेगी। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है। दोनों ट्रेनें छिवकी होकर गुजरेगी।
रेलवे ने सुधारी समय सारणी की गलतियां
इलाहाबाद : पहली अक्टूबर को जारी हुई रेलवे की समय सारणी बुकलेट में कई गलतियां हो गई थी। जिसे अब सुधारा जा रहा है। सीपीआरओ बिजय कुमार ने बताया कि ओखा एक्सप्रेस और प्रयाग कानपुर एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।